ये एक ऐसी काली दुनिया है। जहाँ आप जाते तो अपने मर्जी से है पर वहाँ से लौटना आपके बस में नही रहता है । आप का उस दुनिया से लौटना वहाँ उपस्थित 52 मायवयी राक्षस करते है।
अब आप सोच रहे होंगे कि एक आदमी के लिए इतने पर आप ने शायद गौर नही किया होगा कि मैंने काली दुनिया की बात की है तो वहां उनकी संख्या आपकी अपेक्षा बहुत कम होती है। ओ आप से लंबाई चौड़ाई हर तरफ से छोटे होते है। पर उनका दिमाग आपकी अपेक्षा बहुत तेज होता है। ओ आपको कब अपने बस में कर लेते है आप को पता ही नही चलता है। ओ जीतने छोटे होते है उनकी शक्ति उतनी ज्यादा होती है। और ओ आपको उतनी ही तेजी से अपनी ओर आकर्षित करते है।
ये ऐसे एक ही खानदान के राक्षस है जो आपस मे ही अलग होकर आपको अपने मायाजाल में फसाते है।
ये समय के साथ आप पर हाबी होते जाते हैै और धीरे-धीरे आप पूरा-पूरा उनके बस मेंं हो जाते है। ये इतने मयवयी होते है कि ये आप से कुछ भी करा सकते है। चाहे ओ सही हो या गलत और हाँ आप को करना पड़ता है।
आप जैसे-जैसे उस काली दुनिया में जाना प्रारंभ करते है। पहले तो आपको पूरा जन्नत का एहसास होता है और आप पूरे तन-मन-धन से उन से घुलने मिलने केेई पुुरी कोशिश करते है। जो कि उन लोगो का काम है। आप अपने ही बनाये हुुुए मायाजाल में फसना और आप फस भई जााते है।
मुझे लगता है अब आप समझ गए होंगे मैं किसकी बात कर रहा हु। अभी नही चलो एक और खूबी बताता हूं ........इनको फर्क नही पड़ता आप बड़े या छोटे है । ये सबसे एक बराबर से मिलते है।
अब तो आप समझ गए होंगे नही तो मैं बताता हूं।ये ओ 52 राक्षस है जिनको हम ताश (कार्ड) कहते है।
ये कुछ इस तरह से आपस मे में होते है "विशेष—खेलने के ताश में चार रंग होते हैं—हुक्म, चिड़ी, पान और ईँट । एक एक रंग के तेरह तेरह पत्ते होते हैं । एक से दस तक तो बूटियाँ होती हैं जिन्हें क्रमशः एक्का, दुक्की (या दुड़ी), तिक्की, चौकी, पंजी, छक्का, सत्ता, अट्ठा नहला और दहला कहते हैं ।
वैसे ये जब आपके पास आते है तो आपस मे ही लड़ते हुए दिखते है पर ये बस आपको फसाने के लिए करते है । ये आपस मे लड़कर भी आपको इस तरह धोखा देते है की आप कहि के नही होते है। आप को लगता है ये आपस मे लड़ रहे है पर ये पहले से ही बनाये हुए अपने मायाजाल में आपको फसा रहे होते है। तो आपको पूरा विश्वास दिलाते है कि ओ आपके साथ अहि पर ओ तो खुद के लोए करते है क्योंकि उनका खून और खानदान एक ही है।
ये कई तरह के मायाजाल बनाते है अब आप किस मायाजाल में फसते है ये आप का निर्णय होता है। कुछ मायाजाल के नाम इस प्रकार है। " RUMMY,DONKEY, CHALLENGE,BLUFF,100-BLANK WHITE CARD,THREE-TWO-FIVE,THREE-FIVE- EIGHT etc.....".
इनकी ये खाशियत है अगर इनका दिल आप पर आ गया तो ये आप की जिंदगी मिनटों में बदल देते है। इनमे इतनी शक्ति होती है कि ये आपको एक दिन में ही करोड़पति बना सकते है। और यदि आपसे नाराज है। तो ये आपको कहि का भी नही छोड़ते है। ये ओ हाल करते है जो महाभारत में पांडवों के साथ हुआ था।
आज कल कुछ देश के लोग इस काली दुनिया को बहुत तेजी से बढ़वा दे रहे है।
क्या ये सही है ? क्या ये दुनिया के हित मे है