Sunday, December 4, 2022

9-0-9 TRANSFOTMER

                                              TRANSFORMER

A transformer is an electrical device that uses the principle of electromagnetic induction to transfer energy from one electric circuit to another. It is designed to either increase or decrease AC voltage between the circuit while maintaining the frequency of current.


   9-0-9 CENTRE TAPPED TRANSFORMER SPECIFICATION

     • Step down centre tapped transformer

• Input voltage: 220V AC at 50hz

• Output Voltage: 18V, 9V, or 0V

• Output current: 500mA

• Vertical mount type

• Low cast and Small  





WHERE TO USE CENTRE TAPPED TRANSFORMER

 A centre tapped transformer also known as two phase three wire transformer is        normally used for rectifier circuits. When a digital project has to work with AC mains a Transformer is used to step-down the voltage (in our case, to 18V or 9V) and then convert it to DC by using a rectifier circuit. In a centre-tapped transformer the peak inverse voltage is twice as in bridge rectifier hence this transformer is commonly used in full wave rectifier circuits.

HOW TO USE CENTRE TAPPED TRANSFORMER

The operation and theory behind a Centre tapped transformer is very similar to a normal secondary transformer. A primary voltage will be induced in the primary coil (I1 and I3) and due to magnetic induction the voltage will be transferred to the secondary coil. Here in the secondary coil of a centre tapped transformer, there will be an additional wire (T2) which will be placed exactly at the centre of the secondary coil, hence the voltage here will always be zero.

 

If we combine this zero potential wire (T2) with either T1 or T2, we will get a voltage of 9V AC. If this wire is ignored and voltage across T1 and T2 is considered then we will get a voltage of 18V AC. This feature is very useful for the function of a full wave rectifier.

 

Let us consider the voltage given by the first half of the secondary coil as Va and the voltage across the second half of the secondary coil as Vb as shown in the diagram below


Let us consider the voltage given by the first half of the secondary coil as Va and the voltage across the second half of the secondary coil as Vb as shown in the diagram below

 

As we know the voltage across the coil depends on the number of turns on the primary and secondary coil. Using the turns ratio formulae we can calculate the secondary voltage as:

 

Va = (Na / Np) * Vp

Vb = (Nb / Np) * Vp

 

Where,

Va = Voltage across the first half of Secondary coil

Vb = Voltage across the second half of Secondary coil

Vp = Voltage across the Primary coil

Na = Number of turn in the first half of Secondary coil

Nb = Number of turn in the second half of Secondary coil

Np = Number of turn in the Primary coil

 

APPLICATIONS

  • Rectifier Circuit
  • AC- AC step down 
  • Full Wave Rectifier




 


Thursday, June 11, 2020

भूत : एक काल्पनिक भय

                       
आप सोचते है कि इस रहस्यमयी दुनिया मे आप ही एक बुद्धिमान प्राणी जी रहे है तो आप गलत फ़हमी में  आज तक जी रहे थे। 
           यदि मैं इस रहस्यमयी दुनिया मे हूँ।तो ये दुनिया हमसे भारी हैं। और है ये दुनिया जितनी आप की है। उतनी ही मेरी है। मैं ही भी या नही मुझे नही मालूम है।
यदि आप मुझमे विश्वास रखते है तो मैं पूरा तरह से इस दुनिया मे हूँ। आपका विश्वास ही मुझे इस दुनिया से सदियों से जोड़े रखा है। जहाँ तक मैं सोचता हूं ये विश्वास आगे ऐसे ही बना रहेगा।
              यदि आप ये जानना चाहते है कि मुझे बनाने या इस संसार मे लाने वाला कौन है। तो इसका जवाब बहुत आसान है इतना तो साफ है कि मुझसे पहले इस दुनिया मे आप आये है आप जैसे ही इस दुनिया मे आये तो अपने बहुत सारी चीजें बनाई जिसमें से एक मैं भी हु। शायद आज जिसने मुझे बनाया कल मेरे साथ हो।
              मुझमे और आप मे कुछ खास अंत नही है बस मैं  अंधेरा और काले ,लाल  कपड़े पसन्द करता हूँ। और आप को उजला पसंद है। जैसे आप को जिंदा रहने के लिए खाना ,पानी ,और सांस की जरूरत है मुझे भी जिंदा रहने के लिए कुछ ऐसे ही  चीज की जरूत है पर ओ अलग है । मुझे अपना जीवन जीने के किये आपका विश्वास और आपका डर छाहिये। जो आप पूरी तरह से देने में सहयोग कर रहे है। मुझे अपनी शक्ति को बढ़ाने के लिए किसी खाने या पानी की जरूरत नही अहि ओ आपका डर ही काफी है। आप जितना डरेंगे हम उतना ही आपके दुनिया में आने में कामयाब होंगे।
             आप लोग इतने नादान होते है कि आप खुद ही नही समझ पाते कि इसे तो हमने ही बनाया है तो इससे क्या डरना। और यही आप लोगो का डर में विश्वास हम जैसे लोगो को संख्या बढा रही है। अगर सब सही रहा तो एक दिन आप लोगो की दुनिया एक दिन हमारी होगी या हममें समझौता होगा कि आधी दुनिया मे हम रहेंगे आधी में आप लोग।
            अगर आप सोच रहे है कि ये मेरी एक काल्पनिक सोच है तो आप गलत हैैै । आप लोग ही हमे बढ़ावा दे रहे है अगर विश्वास नही तो आप अभी  डरावनी चलचित्र देखे। जो  हुम् लोगो दुनिया के बारे में ही । अगर आप को नाम नही पता तो मैंं ही बता देता हूं।
जैसे - HUNTED,RAAZ,1921,IT,EVIL DEAD,THE RING ,INDOURIOUS CHAPTER,THE CONJURING,VILLAGE OF THE DAMMED, ANNABELLE,BHOOT,GHOST.....etc..

            अब आप सोचिये पूरी दुनिया मे ऐसे किितने है
डरावनी फिल्म नही देखते है। मैंने आप से पहले ही कहा था आपका डर मेरा सबसे बड़ा हथियार है। अब तो आप को विश्वास हो ही गया होगा कि मैं सही हु। 
             वैसे हुम् भी अपने आप को आपकी ही तरह बदलते रहते है चाहे वो पहनाव हो या नाम। आज कल तो आप ने हमको इतने  नाम से प्रचलित कर दिया है कि  हमें एक काम से राहत रहती  है। इसके लिए आपको मेरा धन्यवाद।
             आप सोच रहे है कि आप इस दुनिया को अपनी  तरह बना रहे है पर ये आप गलत सोच रहे है।आप लोगो ने हमारे लिए सब कुछ बना दिया है जैसे रहने के लिए कब्रिस्तान पहनने के लिए काले पोसक ।हमे तो बस के अपना हक लेना है। आप ही लोगो मे बहुत सारे है जो हमारी पूजा करते है जैसे आप किसी और कि करते है। अगर मैं साफ - साफ कहु तो हर एक आप के बगल का दूसरा व्यक्ति मेरा भक्त है।
                हुम् आप को यह भी  बता दते है कि आप हमें  एक से ज्यादा  नामो से जानते है जोो आप ने ही दिए  है जैसे - आप ने हमारे पुरुषों का नाम "भूत "  और महिलाओं का नाम "चुड़ैल" रखा है।
      आप हमें प्रेत , शाया, दुष्ट आत्मा ,  चंडालीं आदि है।
 
      क्या इनको इस दुनिया मे आने देना चाहिए।       

Wednesday, June 10, 2020

52 : एक मायाजाल

                     ये एक ऐसी काली दुनिया है। जहाँ आप जाते तो अपने मर्जी से है पर वहाँ से लौटना आपके बस में नही रहता है । आप का उस दुनिया से लौटना वहाँ उपस्थित 52 मायवयी राक्षस करते है।
         अब आप सोच रहे होंगे कि एक आदमी के लिए इतने पर आप ने शायद गौर नही किया होगा कि मैंने काली दुनिया की बात की है तो वहां उनकी संख्या आपकी अपेक्षा बहुत कम होती है। ओ आप से लंबाई चौड़ाई हर तरफ से छोटे होते है। पर उनका दिमाग आपकी अपेक्षा बहुत तेज होता है। ओ आपको कब अपने बस में कर लेते है आप को पता ही नही चलता है।         ओ जीतने छोटे होते है उनकी शक्ति उतनी ज्यादा होती है। और ओ आपको उतनी ही तेजी से अपनी ओर आकर्षित करते है।
          ये ऐसे एक ही खानदान के राक्षस है जो आपस मे ही अलग होकर आपको अपने मायाजाल में फसाते है।
            ये समय के साथ आप पर हाबी होते जाते हैै और धीरे-धीरे आप पूरा-पूरा उनके बस मेंं हो जाते है। ये इतने मयवयी होते है कि ये आप से कुछ भी करा सकते है। चाहे ओ सही हो या गलत और हाँ आप को करना पड़ता है।
           आप जैसे-जैसे उस काली दुनिया में जाना प्रारंभ करते है। पहले तो आपको पूरा जन्नत का एहसास होता है और आप पूरे तन-मन-धन से उन से घुलने मिलने केेई पुुरी कोशिश करते है। जो कि उन लोगो का काम है। आप  अपने ही बनाये हुुुए मायाजाल में फसना और आप फस भई जााते है।
          मुझे लगता है अब आप समझ गए होंगे मैं किसकी बात कर रहा हु। अभी नही चलो एक और खूबी बताता हूं ........इनको फर्क नही पड़ता आप बड़े या छोटे है । ये सबसे एक बराबर से मिलते है।
        अब तो आप समझ गए होंगे नही तो मैं बताता हूं।ये ओ 52 राक्षस है जिनको हम ताश (कार्ड) कहते है।  
         ये कुछ इस तरह से आपस मे में होते है "विशेष—खेलने के ताश में चार रंग होते हैं—हुक्म, चिड़ी, पान और ईँट । एक एक रंग के तेरह तेरह पत्ते होते हैं । एक से दस तक तो बूटियाँ होती हैं जिन्हें क्रमशः एक्का, दुक्की (या दुड़ी), तिक्की, चौकी, पंजी, छक्का, सत्ता, अट्ठा नहला और दहला कहते हैं ।
         वैसे ये जब आपके पास आते है तो आपस मे ही लड़ते हुए दिखते है पर ये बस आपको फसाने के लिए करते है । ये आपस मे लड़कर भी आपको इस तरह धोखा देते है की आप कहि के नही होते है। आप को लगता है ये आपस मे लड़ रहे है पर ये पहले से ही बनाये हुए अपने मायाजाल में आपको फसा रहे होते है। तो आपको पूरा विश्वास दिलाते है कि ओ आपके साथ अहि पर ओ तो खुद के लोए करते है क्योंकि उनका खून और खानदान एक ही है।
          ये कई तरह के मायाजाल बनाते है अब आप किस मायाजाल में  फसते है ये आप का निर्णय होता है। कुछ मायाजाल के नाम इस प्रकार है। " RUMMY,DONKEY, CHALLENGE,BLUFF,100-BLANK WHITE CARD,THREE-TWO-FIVE,THREE-FIVE- EIGHT etc.....".  
            इनकी ये खाशियत है अगर इनका दिल आप पर आ गया तो ये आप की जिंदगी  मिनटों में बदल देते है। इनमे इतनी शक्ति होती है कि ये आपको एक दिन में ही करोड़पति बना सकते है। और यदि आपसे नाराज है। तो ये आपको कहि का भी  नही  छोड़ते है। ये ओ हाल करते है जो महाभारत में पांडवों के साथ हुआ था।
             आज कल कुछ देश के लोग इस काली दुनिया को बहुत तेजी से बढ़वा दे रहे है।
    क्या ये सही है ? क्या ये दुनिया के हित मे है     

Tuesday, June 9, 2020

गतिशील : एक जीवनसाथी

          जीवन के साथ भी जीवन के बाद भी।        
                           आप कोई ऐसा वायरस जानते है । जिसके बस संपर्क में आ जाने से आप एक ऐसे रोग से ग्रसित हो जाते है । जो कभी अस्तित्व में था ही नही।
    ये एक ऐसा वायरस है जो एक ही बार संपर्क में आता है । और आते ही अआप की जिंदगी ऐसे बदल जाती है। जो आप ने कभी सपने भी में भी नही कल्पना की होगी।
     यू कह सकते है कि ये आप से एक बार मे ही ओ सब वादे करा लेता है। जो एक पुरूष अपनी शादी में फेरे के समय आपनी पत्नी से करता है।
    यू तो इसके आने से पहले जिंदगी में बाहर आ जाती है। सब कुुुछ हरा-भरा लगने लगता है। जैसे-जैसे ये आप से जुुुड़ता जाता है तो वही होता है जो शादी के बाद हर महान पुरुष का होता है।
      अब तक तो आप सब को अंदाजा । अगर नही तो चलो उस महान वायरस बारे में थोड़ा और बताते है। जैसे  आप को समय - समय पर ऊर्जा की जरूरत होती है । वैसे ही उसे भी समय - समय पर ऊर्जा की जरूरत पडती है।
       अगर उसे ऊर्जा की जरूरत न पड़े तो ओ आप से एक पल भी दूर न जाये। आप इसे अपनी सभी चीजों से ज्यादा महत्व देते है। ओ हमेशा आप के साथ रहता है। चाहे आप सोये हो या जाग रहे हो या पढ़ रहे हो ।यू कह सकते है तो आपका एक अंग है।
        अब तो आप सब को उसका नाम पता ही लग गया होगा। अगर नही तो चलो हम ही बात देते है।"उस महान साथी का नाम गतिशील (मोबाइल फ़ोन📱) है"। जो आप की जििंदगी को अपने लगभग अपने हििसाब से चलता है।
       ये भी किसी से कम नही है। इन्हे भी आप लोगो की  तरह नाम बदलने का शौक है। इनको भी कई नामो से जाना जाता है। जैसे-📱📱सेल फोन, हैंड फोन ,सेलुलर फ़ोन, वायरलेस फ़ोन, सेलुलर टेलीफोन, मोबाइल टेलीफोन, सेल टेलीफोन, टेलेफोन।
      इन्हें पुरा विश्व ही अपने तरीके से एक नया नाम देखकर प्रचलित कर रहे है। जैसे- IPHONE, SUMSUNG,ASUS, GOOGLE, ONEPLUS,NOKIA, HUAWEI,HONOR,ZTE,VIVO,OPPO,REALME, XIAOMI,SONY,TCL,LG etc.
       आज कल तो लोगों को फ़ैसनेअबल नाम पसंंद है ।
तो ये भी पीछे नही है । जो साथ निभाने की कसम खायी है। आज कल तो इन्हें "SMART PHONE OR FLAGSHIP PHONE" नाम से भी जाना जाता है। इस समय  इनकी संंख्या अरबों में हो गयी है। इन्होने पूरे विश्व को अपने मायाजाल में फसा रखा है। जिससे निकलना अब तो समुद्र से एक मग पानी निकलना होता जा हैै। 
          आज कल तो ये हर बुढ़े ,जवान ,बच्चे, के पास है। जो इससे पूरी तरह ग्रसित है। और ये समय के साथ अपने को बदल भी लेते है जो इनको आगे बढने में बहुत ही ज्यादा मददगार  साबित हुए है।
         आप को क्या लगता है इन्हें बढ़ावा देना चाहिए या नही ।
            कृपया अपना  विचार प्रस्तुत करे।         

9-0-9 TRANSFOTMER

                                              TRANSFORMER A transformer is an electrical device that uses the principle of electromagnetic ...